इटारसी। शहर के मालवीयगंज क्षेत्र स्थित आजाद पंजा चौराहा का 46 वॉ स्थापना दिवस शुक्रवार को हर्षोल्लास से मनाया। आजाद पंजा चौराहा जीर्णोद्धार समिति, स्थानीय युवाओं और गणमान्य नागरिकों ने मिलकर इस गौरवशाली दिवस को उत्सव के रूप में मनाया।
विदित हो कि आज ही के दिन 9 जनवरी 1980 को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी रमेश सोनकर ने इस चौराहे की स्थापना की थी। कार्यक्रम के दौरान समिति के सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए और 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उपस्थित जनों ने समाजसेवा के क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया।








