बाल दिवस पर हुआ शैक्षणिक गतिविधियों का महापर्व सम्पन्न

Post by: Aakash Katare

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। साईं विद्या मंदिर स्कूल (Sai Vidya Mandir School) में आज चाचा नेहरू के जन्मदिवस (Chacha Nehru’s birthday) को हर्षोल्लास से मनाया गया। सुबह केजी के बच्चों को आज के दिवस का महत्व बताया गया और तत्पश्चात् विभिन्न खेल गतिविधियों में बच्चों ने भागीदारी की।

दोपहर में कक्षा 1 से आठ के बच्चों के लिये विशिष्ट शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जिसमें न सिर्फ बच्चों की शारीरिक गतिविधियों को समाहित किया गया बल्कि विषयवार विभिन्न माइंड गेम्स को सम्मिलित कर शिक्षकों ने बच्चों के ज्ञान को भी परखने का अनूठा आयोजन किया।

मैथ्स एक्टिविटी,ई व्ही एस एक्टिविटी,ऐक्शन एक्टिविटी,पजल गेम्स,नाउन एक्टिविटी,न्यूट्रीशन नालेज,साल्वेंट एण्ड साल्यूट गेम्स,वर्ड केचिंग,इवन ऑड नम्बर गेम्स,जम्प ऑन शेप्स,वर्ड पासिंग,ऐग्रीकल्चर पज़ल,साइज़ एण्ड एरिया मेजरमेंट जैसी ज्ञानवर्धक प्रतिस्पर्धा के अतिरिक्त बच्चों के मनपसंद म्यूजिकल चेयर,पासिंग द पिलो एण्ड बाॅल,बाॅल एण्ड बैलून, रिवर्स रेस विथ बैलून,हाउज़ी जैसे आकर्षक खेलों को आयोजित कर बच्चों के लिये आज का दिन मनोरंजक और खुशियों से भरपूर बनाया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!