इटारसी। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 02 सीपीई इटारसी (Kendriya Vidyalaya No. 02 CPE Itarsi) में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) की तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2023 (All India Education Conference 2023) के आयोजन समारोह को विद्यालय के 1243 विद्यार्थियों, प्राचार्य, उप प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों ने सीधा प्रसारण देखा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा शिक्षा के स्वरूप में नवाचार एवं दूरगामी उद्देश्य से समस्त विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक लाभान्वित हुए। विद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के दो प्रमुख उद्देश्य कौशल संबंधी शिक्षा एवं पूर्व प्राथमिक शिक्षा प्रदाय करने के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु चयनित है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के समस्त लक्ष्य की पूर्ति हेतु विद्यालय मे विद्यांजलि पोर्टल, ई-शिक्षा एवं अन्य पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 02 सीपीई इटारसी के लिए गौरव का विषय है कि यह विद्यालय पीएमश्री हेतु चुना गया है एवं यहां इस वर्ष बाल वाटिका 3 आरंभ हुई है। विद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पूर्णरुपेण क्रियान्वित करने को तत्पर है।