– विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने किया शुभारंभ
– वार्डों में भी लगे हैं शिविर, ऑनलाइन फार्म जमा और ईकेवायसी वहां भी होंगी
इटारसी। लाडली बहना हितग्राहियों की सुविधा के लिए नगरपालिका परिषद ने पंडित भवानी शंकर मिश्र ऑडिटोरियम में सेंट्रलाइज्ड कैंप लगाया गया है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Former Assembly Speaker and MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने इस कैंप का शुभारंभ किया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ हेमेश्वरी पटले मौजूद थीं।
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री इस योजना में रुचि लें रहे हैं। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री जी ने यह योजना प्रारंभ की है। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि नपा में भीड ज्यादा हो रही थी, सिस्टम भी कम थे, इसलिए ऑडिटोरियम में शिविर लगाया है। फार्म भरने में इटारसी नपा जिले में सबसे आगे चल रही है हमें आशा है कि सभी हितग्राहियों के फार्म माननीय नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के नेतृत्व में जल्दी ही भरा जाएंगे।
7 सिस्टम लगाए ऑडिटोरियम में –
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure) ने कहा कि ऑडिटोरियम में नगरपालिका परिषद का सारा सिस्टम लगाया है। अब बहनों को नपा में आने की जरूरत नहीं है। यहां नपा में स्थान की कमी हो रही थी, इसलिए ऑडिटोरियम में सारी व्यवस्थाएं की हैं। यहां पर 7 कम्प्यूटर सिस्टम लगाए गए हैं, जिनसे ई-केवायसी और ऑन लाइन फार्म भी भरे जा रहे हैं। वार्डों के अलावा यहां पर भी महिलाएं आकर फार्म जमा कर सकती हैं।