मुख्यमंत्री विद्युत बिल माफी योजना-2022 के प्रमाण पत्र वितरित

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मुख्यमंत्री बिल माफी योजना 2022 (Chief Minister Bill Mafi Yojana 2022) के तहत मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र वितरण कंपनी (Madhya Pradesh Central Region Distribution Company) इटारसी डिवीजन (Itarsi Division) के अंतर्गत आने वाले 4 विद्युत वितरण केंद्रों गुर्रा, केसला, पथरोटा और इटारसी शहर के विद्युत उपभोक्ताओं के कोरोना अवधि काल अप्रैल 20 से अगस्त 20 कुल 5 माह के विद्युत बिल माफी के प्रमाण पत्रों के वितरण आज यहां नगर पालिका इटारसी परिषद (Municipality Auditorium of Itarsi Parishad) के सभागार में हुआ।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि मनोज पोपली, विधायक प्रतिनिधि विपिन चांडक, पूर्व सभापति राकेश जाधव एवं विद्युत उपभोक्ता समिति सदस्य सुनील चौधरी, जफर सिद्दीकी, राजकुमार दुबे, संतोष दीवान मंचासीन हुए। शहर प्रबंधक डेलन पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री बिल माफी योजना 2022 के अंतर्गत इटारसी डिवीजन के 24,692 विद्युत उपभोक्ताओं की 10 करोड़ 18 लाख 73 हजार रुपयों की बिल राशि माफ हुई है, जिसमें 8000 उपभोक्ताओं की एक करोड़ दो लाख रुपए की राशि जमा कर दी गई है। आज के कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से 50 उपभोक्ताओं की 6 लाख50 हजार रुपए के बिल माफी प्रमाण पत्र वितरित किए हैं, शेष उपभोक्ताओं की राशि आगामी माह के बिलों में समायोजित की जाएगी। जिन उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र अप्राप्त है उसकी राशि भी आगामी समय में समायोजित की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन अशोक तिवारी ने किया एवं आभार डेलन पटेल ने माना एवं उपस्थित उपभोक्ताओं से हर माह समय पर विधुत बिल राशि जमा करने की बात कही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!