इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी के कंप्यूटर सेंटर में प्राचार्य डॉ राकेश मेहता एवं कंप्यूटर सेंटर प्रभारी डॉ. मनीष कुमार चौरे के मार्गदर्शन में ‘ऑफिस ऑटोमेशन इंटरनेट और ईमेल’ विषय पर 10 दिवसीय इंटर्नशिप प्रोग्राम 5 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राकेश मेहता द्वारा हायर एजुकेशन और बरकतउल्लाह की साइट क्लिक कर किया गया।
इस प्रशिक्षण में महाविद्यालय के बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए एवं बीबीए के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के 110 विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। ज्ञात हो कि नई शिक्षा नीति 2020 में विद्यार्थियों को इंटर्नशिप का प्रावधान है जिसमें विद्यार्थी 60 घंटे का प्रशिक्षण लेकर कोई नया कौशल अर्जित करता है और उसे अपनी जीविका का माध्यम बना सकता है। विद्यार्थियों ने इस प्रशिक्षण में एमएस वर्ड, पावर पॉइंट, एम एस एक्सेल के साथ-साथ प्रतियोगिताओं एवं छात्रवृत्ति के फॉर्म भरना, ईमेल अकाउंट बनाना, एमपी का पोर्टल समग्र छात्रवृत्ति एमपी टास्क, क्च भोपाल की वेबसाइट, उच्च शिक्षा की प्रवेश प्रक्रिया के पोर्टल एवं डिजिलॉकर आदि का महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दी गई। जिससे कि विद्यार्थी कंप्यूटर में दक्षता प्राप्त कर शिक्षा और व्यवसाय संबंधी विभिन्न वेबसाइट का ठीक से अवलोकन कर सके।
प्रशिक्षण के उपरांत भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश द्वारा विद्यार्थियों को गूगल फॉर्म के माध्यम से कंप्यूटर से संबंधित परीक्षा ली गई जिसमें छात्रा आर्या भदोरिया, छात्र सिद्धार्थ तिवारी, छात्रा जानकी अहिरवार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रशिक्षण उपरांत महाविद्यालय प्राचार्य राकेश मेहता, डॉ आर सुशन मनोहर, डॉ पीके अग्रवाल, डॉ मनीष कुमार चौरे ने प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दे सम्मानित किया ।
महाविद्यालय एवं बीएसएस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस स्ट्डीज, भोपाल के बिग रिसर्च, अकादमिक उत्कृष्टता के साथ ज्ञान का आदान प्रदान हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। इस एमओयू में बीएसएस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस स्ट्डीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ पीजेएफ जॉन एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश मेहता के हस्ताक्षर हुए एवं दोनों संस्थानों से डॉ संजय मैथ्यू एवं महाविद्यालय के आई क्यूं ए सी प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल उपस्थित रहे। यह एमओयू पांच वर्ष के लिए प्रभावी रहेगा।