शनिवार, जुलाई 6, 2024

LATEST NEWS

Train Info

नपा में राजस्व एवं बाजार समिति की सभापति ने मांगी सीएमओ से कायाकल्प योजना की जानकारी

इटारसी। वार्ड 13 की पार्षद तथा नपा में राजस्व एवं बाजार समिति सभापति अमृता मनीष ठाकुर (Amrita Manish Thakur) ने कायाकल्प योजना की जानकारी मांगते हुए योजना के अंतर्गत कार्य प्रारंभ करने की मांग की है। उन्होंने अपनी ही परिषद के अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण इटारसी (Itarsi) की सड़कों का कायाकल्प (Kayakalp) नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने कहा कि शासन द्वारा राशि स्वीकृत समयावधि के बाद भी आखिर क्यों नहीं हो रहा है काम? श्रीमती ठाकुर ने कहा कि बरसात आने पर डामरीकरण नहीं हो सकता है, 2 साल बाद भी अधूरा काम है, और जनप्रतिनिधियों पर प्रशासनिक अधिकारी भारी पड़ रहे हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी (Chief Municipality Officer) के नाम पत्र देकर उन्होंने इस योजना की जानकारी चाही और काम प्रारंभ करने की मांग की है। उन्होंने सवाल किये हैं कि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) द्वारा प्रयास कर मध्य प्रदेश शासन (Government of Madhya Pradesh) से कायाकल्प योजना के अंर्तगत राशि स्वीकृत करायी थी। विधानसभा चुनाव के पूर्व कार्य भी प्रारंभ हो गया था, किन्तु बरसात आने का बोलकर ठेकेदार एवं इजीनियर ने बताया कि डामरीकरण का कार्य गर्मी में ही हो सकता है किन्तु यह दूसरे वर्ष की गर्मी का मौसम निकल चुका है जिसमें आधा ही काम हुआ है, जो रुका है वह नहीं हो पाया है।

शासन एवं विधायक की विकास की मंशा पर नगर पालिका द्वारा लापरवाही प्रतीत होती है, आप मुझे अवगत करायें कि कायाकल्प योजना के अंर्तगत कितना कार्य हुआ है एव ठेकेदार को कितना भुगतान हुआ है और कितना कार्य शेष बचा है, यह जानकारी पार्षद ने लिखित में मांगी है। सीएमओ नहीं देती पत्र का जवाब श्रीमती अमृता ठाकुर ने कहा कि जब से मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा (Smt. Ritu Mehra) यहां पदस्थ हुई हैं, कभी किसी पार्षद के पत्र का जवाब देना जरूरी नहीं समझती हैं।

उन्होंने कहा कि यदि मुझे इस पत्र का उत्तर नहीं मिला तो उनको सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगनी होगी। श्रीमती ठाकुर ने मार्केट से लेकर न्यास कालोनी एमजीएम कालेज तक बनने जा रहे नाले के संबंध में शासन की योजना द्वारा प्राप्त राशि की जानकारी एवं भुगतान एवं नाला बनने का क्या समय निर्धारित है, उसकी जानकारी भी मांगी है। पत्र की एक प्रतिलिपि उन्होंने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे को भी दी है।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!