अब चैतन्य अपनी आगे की पढ़ाई लैपटॉप की सहायता से कर पाएंगे
होशंगाबाद। अब चैतन्य अपनी आगे की पढ़ाई लेपटॉप की सहायता से कर पाएंगे। होशंगाबाद के कोठीबाजार निवासी 11 वीं कक्षा के छात्र चैतन्य माकवे को शुक्रवार 23 अक्टूबर को कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariyam) ने नि:शक्त सहायता प्रोत्साहन योजना अंतर्गत लेपटॉप प्रदान किया। चैतन्य माकवे सहयोग विशेष विद्यालय के छात्र हैं। वे दृष्टिबाधित दिव्यांग हैं। चैतन्य लेपटॉप (Leptop) प्राप्त कर बहुत खुश हैं। वे बताते हैं कि लेपटॉप उनके आगे की पढ़ाई में काफी उपयोगी साबित होगा। वे लेपटॉप की सहायता से सेल्फ डिपेन्डेंट डाक्यूमेंट/प्रोजेक्ट वर्क कर सकेंगे। साथ ही विभिन्न विषयों से संबंधित जानकारियाँ प्राप्त कर पायेंगे। छात्र चैतन्य माकवे एवं उनके पिता अश्विनी माकवे ने लेपटॉप सहायता के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया ।









