इटारसी। गांधी मैदान पर आयोजित आचार्य चाणक्य कप टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत बुधवार का दिन बेहद रोमांचक रहा। मैदान पर उस समय उत्साह दोगुना हो गया जब दिन का पहला ही मुकाबला ‘सुपर ओवर’ तक जा पहुंचा।
रोमांचक सफर, सुपर ओवर का रोमांच
दिन का पहला मुकाबला संत शिरोमणी क्लब और केकेपीएस के बीच खेला गया। बराबरी की टक्कर के बाद मैच सुपर ओवर में गया, जहां संत शिरोमणी क्लब ने मात्र एक ओवर में 20 रनों का विशाल लक्ष्य दिया और 20 रनों से शानदार जीत दर्ज की। पवन उसरेडे को उनके बेहतरीन खेल के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
अन्य मुकाबलों में विन्स क्लब ने बंशकार बंधु को 71 रनों से और केसीसी ने विश्वकर्मा क्लब को 65 रनों के बड़े अंतर से हराकर अपनी धाक जमाई। भारतीय क्लब ने वीर शिवाजी क्लब पर 45 रनों से, सिंधी क्लब ने इंडियन हैदरी पर 18 रनों से और संत रविदास क्लब ने मेजबान चाणक्य क्लब पर 35 रनों से जीत हासिल की।
मैच के दौरान नगर की प्रमुख हस्तियों ने मैदान पर पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसमें अनिल राठी, रघुराज बघेल, जित्तू राजपूत, अधिवक्ता अशोक शर्मा, दिनेश उपाध्याय, नीरज जैन, कुलभूषण मिश्रा, अशोक सांकल्ले, अकरम खान, लखन बैस, राजा पांडेय और पारस जैन प्रमुख रूप से शामिल रहे।








