इटारसी। बादलों से पानी की बूंदें छलक सकती हैं। होशंगाबाद और शहडोल संभाग के जिलों के अलावा प्रदेश के डेढ़ दर्जन जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना मौसम विभाग (Weather Department) ने जतायी है। फिलहाल होशंगाबाद जिले के अधिकांश हिस्से चिलचिलाती धूप से परेशान हैं और गर्मी तथा पसीना लोगों को खासा सता रहे हैं।
मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी चौबीस घंटे में होशंगाबाद संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं और कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने तथा गिरने की भी संभावना है। पिछले घंटे में होशंगाबद संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। इटारसी में आज सुबह तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा जो दोपहर में 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया। दिन के ज्यादातर समय धूप का तीखापन महसूस किया गया। हालांकि बारिश की बहुत कम संभावना रही। गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार की बात करें तो कल गुरुवार को ज्यादातर धूप का मौसम ही रहेगा। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बादलों वाला मौसम रह सकता है।
ऐसा रह सकता है मौसम का मिजाज, बादलों से छलकेंगी बूंदे

For Feedback - info[@]narmadanchal.com







