इटारसी। मध्यप्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेश सचिव चंचल पटेल (Chanchal Patel) ने भाजपा (BJP)की रीति-नीति विशेषकर राष्ट्रवाद और राम-राज्य की स्थापना की परिकल्पना से प्रभावित हो भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी।
चंचल पटेल ने होशंगाबाद-इटारसी के विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr.Sitasaran Sharma)से आशीर्वाद प्राप्त कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chohan), प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा (V.d. Sharma)एवं वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की तथा वचन दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत को विश्वगुरु तथा शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को श्रेष्ठ राज्य बनाने हेतु एक आम पार्टी कार्यकर्ता के रूप में कार्य करेंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

चंचल पटेल भाजपा में शामिल


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com