चंद्रयान 3 की सफलता पर अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में चंद्रकांत अग्रवाल ने की शिरकत

Rohit Nage

इटारसी। इसरो (ISRO) को बधाई देने हेतु, चंद्रयान तीन (Chandrayaan 3) की सफलता के उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय संस्था एलपीजीआई साहित्य एसोसिएशन (LPGI Literary Association) ने एक वर्चुअल अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन (Virtual International Poet Conference) का आयोजन जूम के माध्यम से किया। यह एलपीजीआईएसए की 87 वी ग्लोबल गैदरिंग मीट) थी। जिसका विषय था ‘चंद्रयान तीन’।

इस अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में दुनिया भर से जाने माने कवियों ने शिरकत की जिनमें भारत (India) की तरफ से इटारसी के वरिष्ठ कवि चंद्रकांत अग्रवाल (Senior Poet Chandrakant Agarwal) ने भी भाग लिया। एसोसिएशन के संस्थापक और ग्लोबल चेयरमैन आशीष शर्मा (Ashish Sharma) और संस्थापिका और ग्लोबल प्रेसिडेंट योगिता शर्मा (Yogita Sharma) ने सभी का स्वागत किया। सुविख्यात कवि डॉ.कुमार आदित्य (Poet Dr.Kumar Aditya) मुख्य अतिथि रहे। संचालन जोनल प्रसिडेंट साउथ इंडिया डॉ.मंजू रुस्तगी (Dr.Manju Rustagi) ने किया। विशेष वक्तव्य रीजनल प्रेसिडेंट ऑस्ट्रेलिया सुमन जैन (Regional President Australia Suman Jain) ने दिया। ग्लोबल वाईस प्रेसिडेंट मीडिया स्पोर्ट वैशाली रस्तौगी (Vaishali Rastogi) ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया, साथ ही एलपीजीआईएसए की समस्त टीम की तरफ से आशीष शर्मा एवं योगिता शर्मा के इस साहित्यिक सत्कर्म के प्रति आभार व्यक्त किया। ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट एडवाइजरी मीनू संयोग और ग्लोबल वाईस प्रेसिडेंट जीजीएम मॉनीटरिंग मीनाक्षी गांधी गुप्ता भी कार्यक्रम में उपस्थित रही।

दुनिया भर से जाने-माने करीब 25 कवि इस अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में शामिल हुए। कार्यक्रम में इंडोनेशिया से आशीष शर्मा, योगिता शर्मा, मीनू संयोग, मीनाक्षी गांधी गुप्ता, वैशाली रस्तौगी, ओम प्रकाश पांडे, भारत से डॉ.कुमार आदित्य, डॉ. मंजु रुस्तगी, चंद्रकांत अग्रवाल, ममता सिंह, अनुज तिवारी, सिंगापुर से आलोक मिश्रा, ऑस्ट्रेलिया से सुमन जैन, अंजना मजूमदार, डॉ. उर्मिला मिश्रा, यूके से स्वर्ण तलवार, यूएई से शेखर रामकृष्ण तिवारी ने अपनी रचनाओं से काव्य-व्योम को सजा दिया। अभिलक्ष शर्मा, वेदिका गुप्ता, सुनीता महेंद्रू थाईलैंड का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!