रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

चौरिया कुर्मी महासभा इसी माह करेगी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और समाजसेवियों का सम्मान

इटारसी। चौरिया कुर्मी महासभा (Chauriya Kurmi Mahasabha) और चौरिया कुर्मी समाज (Chauriya Kurmi Samaj) शिक्षा परिवार के पदाधिकारियों की एक बैठक रविवार की शाम को साईं कृष्णा रिसोर्ट (Sai Krishna Resort) खेड़ा इटारसी (Kheda Itarsi) में हुई। बैठक में समाज की प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के साथ ही सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे सामाजिक लोगों का सम्मान करने का निर्णय लिया। बैठक में मातृ शक्ति ने भी अपनी बात जिम्मेदारी से रखी। छाया पटैल (Chhaya Patail) ने कहा कि सामाजिक संगठन में महिलाओं की अहम भूमिका होना चाहिए।

चौरिया कुर्मी महासभा के अध्यक्ष नवीन पटैल (Naveen Patail) ने कहा कि मशीन बनती है तो मशीन का एक नाम होता है। इसमें से एक भी पुर्जा इधर-उधर हो जाए तो वह मशीन काम नहीं करती है। हमें मशीन के पुर्जा की तरह समाज में काम करना है। चाहे समाज का व्यक्ति छोटा हो बड़ा हो सभी को मिलकर कार्य करना है। इस अवसर पर समाज के कुशल पटेल, रिटायर्ड वन मंडल अधिकारी रामकिशोर चौरे (Ramkishore Chaure), दीपाली पटेल (Deepali Patel) ने भी अपने विचार रखे। बैठक में जून माह अंत तक कक्षा 10 वी एवं 12वी में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले चौरिया कुर्मी समाज के बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

बैठक में छाया पटैल, बिंदू पटैल, प्रिया पटैल, दीपाली पटैल, श्रद्धा चौधरी, बलराम पटैल, राधामोहन पटैल, आरके चौरे, रामनारायण पटैल, मुकेश चौधरी, रज्जन चौधरी, भगवान दास पप्पू पटैल, मनीष झलिया, पवन पटैल, पुरूषोत्तम पटैल, चंद्रकांत चौरे, भगवती प्रसाद चौरे, संतोष पटैल, कमलेश चौधरी, किशन दास चौरे, मेघराज चौरे, गिरधारी चौरे एवं अन्य सामाजिक जन उपस्थित रहे। संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष बलराम पटैल ने, आभार संगठन के मीडिया प्रभारी राकेश पटैल ने माना।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News