इटारसी। मशहूर कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ग्राम बेलावाड़ा के एक किसान से दो लाख पैंतालीस हजार रुपए की ठगी हुई है। किसान को 25 लाख रुपए की लॉटरी का लालच देकर दस प्रतिशत टैक्स भरने के नाम पर 2 लाख 45 हजार रुपए खाते में जमा करा लिये हैं। किसान ने अपनी फसल बेचने के बाद रखे पैसे और कुछ उधार पैसे लेकर लालचवश ठगीकर्ता के बताये खाते में जमा कर दिये। जब किसान का काल उठाना बंद हो गया तो उसे समझ में आया कि उसके साथ ऑनलाइन ठगी हुई है। किसान ने तवानगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज करायी। थानेदान सुनील घावरी मामले की जांच कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार तवा नगर थाना क्षेत्र के गांव बेलावाड़ा के युवा किसान अजय यादव से 25 लाख रुपए की लॉटरी की राशि का 10 फीसदी टैक्स भरने के नाम पर 2.45 रुपए डलवाए। लालच में किसान ने फसल ब्रिकी के घर में रखे रुपए व दोस्त, रिश्तेदारों से कुछ रुपए उधार लिए। अजय यादव ने पुलिस को बताया 15 मई 2021 को उसे एक मैसेज व एक महिला का कॉल आया। मुझे कहा हम कौन बनेगा करोड़पति से बात कर रहे हंै। आपकी 25 लाख रुपए की लॉटरी लगी है। मुझे वाट्सएप पर लॉटरी लगने की इमेज भेजी। मैं सुनकर खुश हो गया। महिला ने कहा कि आपको इस राशि के लिए 10 फीसदी टैक्स जमा करना होगा, फिर मुझे और भी अन्य कॉल आए। अलग-अलग 5 बैंक खातों में 5 हजार, 7 हजार, 15 हजार रुपए सहित टुकड़े-टुकड़े में करीब 2.45 लाख रुपए जमा कराये। जब 25 लाख रुपए उसके खाते में नहीं आए तो उसने उन नंबरों पर कॉल किए। लेकिन उसका काल रिसीव ही नहीं किया तो उसे समझ में आया कि उसके साथ ऑनलाइन ठगी हुई है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर हुई ठगी


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com