एक खाते से दूसरे में पैसे ट्रांसफर करके 2 लाख 16 हजार 743 की ठगी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पहले दूसरे खाते से पैसे निकालकर एक खाते में डालना और फिर उस खाते से पैसा निकाल लेना, जैसा पेचीदा मामला सायबर क्राइम को भेजा गया है। टीआई आरएस चौहान का कहना है कि इस तरह का फ्रॉड पहली बार सामने आया है, जो सायबर क्राइम को भेज दिया गया है। मामला जांच के बाद ही कुछ तस्वीर साफ हो सकेगी।
उल्लेखनीय है कि नगर के अधिवक्ता संजय शर्मा की पुत्री के खाते से दो लाख रुपए से ज्यादा का फ्रॉड हो गया है। युवती दवा की थोक विक्रेता है। अधिवक्त संजय शर्मा की होल सेल दवा विक्रेता पुत्री कृति शर्मा ने अपने अकाउंट से लाखों रुपये निकालने की शिकायत सिटी पुलिस को की है। मामला सायबर सेल को भेज दिया गया है। कृति शर्मा को 2 लाख 16 हजार 743 रुपये की चपत लगी है।
मोबाइल पर आया था एक एप्प
युवती के अनुसार दो दिन पूर्व उसके मोबाइल पर स्क्रीन शार्ट नाम का एक एप आया था, जिसको डाउनलोड करने के बाद उसके फोन-पे पर 200 रुपये ठगी करने वाले ने भेजे। कुछ देर बाद उनकी मां के अकाउंट से 1 लाख रुपये कृति के अकाउंट में आये। फिर उनकी बड़ी बहन के देवर के अकाउंट से 1 लाख रुपये कृति के बैंक अकाउंट में आये। जब तक कृति कुछ समझ पाती, उसके अकाउंट से 2 लाख 16 हजार 743 रुपये गायब हो गये। कृति के पिता के मोबाइल पर 1 लाख रुपये का मैसेज आया तब पता चला कि कृति के अकाउंट से 2 लाख 16 हज़ार 743 रुपये निकल चुके हैं। ठगी की वारदात के बाद कृति शर्मा ने पिता के साथ थाने में अपने साथ ठगी होने के सबंध में एक आवेदन दिया है। साइबर सेल और बैंक को भी इस घटना की जानकारी दी है।
इनका कहना है
कृति शर्मा ने सायबर ठगी की शिकायत दर्ज करायी है। मामला सायबर क्राइम को भेज दिया है। युवती के साथ करीब 2 लाख 16 हजार रुपये की सायबर ठगी की शिकायत हुई है। मामले में जांच कराई जाएगी।
आरएस चौहान, टीआई

Leave a Comment

error: Content is protected !!