होशंगाबाद। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)होशंगाबाद पहुंच गये हैं। उनके साथ विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. sitasaran sharma), पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी (Thakurdas Nagvanshi)और सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा (Prem Shankar Verma)सहित अधिकारियों का अमला है।
मुख्यमंत्री से भोपाल चौराहे पर बाढ़ पीडि़तों ने मुलाकात करके अपनी पीड़ा बतायी। सीएम श्री चौहान ने उनकी व्यथा सुनने के बाद आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ है, किसी प्रकार की ङ्क्षचंता करने की आवश्यकता नहीं है, हर संभव मदद की जाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहत कैंप का भी निरीक्षण करके वहां की व्यवस्थाएं देखीं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
होशंगाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री (Chief Minister), बाढ़ पीडि़तों (Flood victims)से की मुलाकात


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






