इटारसी। भारत सरकार एवं राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं में शत प्रतिशत सैचुरेशन प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक आयोजित किए जाने के निर्देश हैं। 19 दिसंबर 2024 से 24 दिसंबर 2024 तक सुशासन सप्ताह ‘प्रशासन गांव की ओर’ मनाए जाने के निर्देश भी हैं।
इसी क्रम में जनपद पंचायत केसला क्षेत्र की 7 ग्राम पंचायत डांडीवाड़ा, कालाआखर, केसला, भट्टी, बाबईखुर्द, बेलावाड़ा एवं चांदौन में जनप्रतिनिधियों एवं शासन के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में आज 19 दिसंबर 2024 को जनकल्याण कैंप का आयोजन किया गया एवं सुशासन सप्ताह मनाया।
कैंप में विभागों के कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे जिन्होंने विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी ग्रामीण जनों को दी एवं कैंप में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया। आज के कैंप में विभिन्न योजनाओं से संबंधित कुल 700 आवेदन प्राप्त हुए।