इटारसी। गोंची तरोंदा रोड स्थित मेहरागांव के मां नर्मदा स्कूल (Maa Narmada school) में दीपावली के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा रही है। यह सम्पूर्ण कार्यक्रम 4 दिवस का रहेगा, जिसमें छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं ने हर्ष उल्लास के साथ आज प्रथम दिवस की प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
कक्षा नर्सरी से यूकेजी के छात्र (fruits) और (vegetable Day) के उपलक्ष्य में अलग-अलग फल-सब्ज़ी के स्वरूप में तैयार होकर आए। बड़ी कक्षाओं के छात्रों के बीच पैराग्राफ राइटिंग एवं क्विज़ कंपटीशन कराया गया। शिक्षिका सोनाली सिंग ने इन प्रतियोगिताओं का संचालन किया। स्कूल संचालक श्रीमती अनीता अग्रवाल एवं कृति अग्रवाल के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने इस प्रथम दिवस की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं मौजूद थीं।