बचपन स्कूल में वीर-वीरांगनाओं के वेश में बच्चों ने मन मोहा, प्रतियोगिताओं का आयोजन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज बचपन प्ले स्कूल (Bachpan Play School) और नोबल हाइट्स पब्लिक स्कूल (Noble Heights Public School) ने संयुक्त रूप से दो दिवसीय आजादी का महोत्सव देशभक्ति से परिपूर्ण माहौल में मनाया। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं विभिन्न वेशभूषा, रंगोली, ट्राय कलर आर्ट एंड क्राफ्ट और ड्राइंग का आयोजन किया गया।

इन प्रतियोगिताओं में क्लास 3, 4, 5 एवं 6 के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति की थीम पर रंगोली और ट्राय कलर आर्ट एंड क्रॉफ्ट बनाये। इसी प्रकार क्लास फस्र्ट और सैकंड तक के बच्चों ने ट्राय कलर आर्ट एंड क्राफ्ट और ड्राइंग बनाई। नर्सरी से यूकेजी क्लास तक के बच्चों ने विभिन्न वेशभूषा में शिरकत की।

bachpan 2

बच्चों ने भारत माता (Bharat Mata), रानी लक्ष्मीबाई (Rani Laxmibai), महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi), बिरसा मुंडा (Birsa Munda), फौजी जवान, अहिल्याबाई होलकर (Ahilyabai Holkar), भगत सिंह (Bhagat Singh), इंदिरा गांधी (Indira Gandhi), पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru), नेताजी सुभाषचंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose), बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar), सरदार भगत सिंह (Sardar Bhagat Singh), पुलिस जवान आदि का वेश धारण किया और एक स्लोगन भी बोला। इस मौके पर सभी स्टाफ के साथ डायरेक्टर दीपक दुगाया (Deepak Dugaya) और स्कूल हेड मंजू ठाकुर (Manju Thakur) उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!