बुधवार, जून 26, 2024

LATEST NEWS

Train Info

जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन समारोह में बच्चों ने जल संवर्धन का दिया संदेश

  • – समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दिलाई ऑन लाइन प्रसारण से जल संवर्धन की शपथ
  • – बच्चों ने पेंटिंग, नृत्य, गीत और संगीत के माध्यम से दिया पानी बचाने का संदेश

इटारसी। इटारसी सरोवर (Itarsi Sarovar) जल गंगा संवर्धन अभियान (Jal Ganga Augmentation Drive) के समापन समारोह पर जल संवर्धन विषय पर स्टूडेंटस ने अपनी स्पीच दी, डांस, रंगोली, पेंटिंग, गीत, संगीत के माध्यम से पानी बचाने का संदेश दिया। यहां एक गाना सबके जहन में उतर गया। जिसके बोल थे, सोचो तो, क्यों है आज सहमा सहमा पानी, चुप चाप पानी, क्यों! चलो बदलते कहानी कहानी, बचाएं लें निशानी हम, पूछेगी धरती तब कहां थे तुम, नदी रो रही थी तब कहां थे तुम।

स्वच्छता और पानी, हमको बचानी जिंदगानी। इस गीत पर गर्वमेंट गल्र्स कॉलेज (Government Girls College) की छात्रा काशिफा खान (Kashifa Khan) ने डांस की प्रस्तुति देकर पानी, धरती मां और नदी की व्यथा से सबको अवगत कराया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने सीधे प्रसारण के माध्यम से इटारसी (Itarsi) वासियों को जल संवर्धन की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Chaure), तहसीलदार सुनीता साहनी (Tehsildar Sunita Sahni), अधिवक्ता अशोक शर्मा (Advocate Ashok Sharma), सीएमओ ऋतु मेहरा (CMO Ritu Mehra), विश्वनाथ सिंघल (Vishwanath Singhal), जय किशोर चौधरी (Jai Kishore Chaudhary), डॉ. नीरज जैन (Dr. Neeraj Jain), दीप्ति शुक्ला (Deepti Shukla), पार्षद जिमी कैथवास (Councilor Jimmy Kaithwas), कुंदन गौर (Kundan Gaur), अमित विश्वास (Amit Biswas), शुभम गौर (Shubham Gaur), पार्षद प्रतिनिधि रमेश धूरिया (Councilor representative Ramesh Dhuria), महिला मोर्चा अध्यक्ष पुरानी इटारसी मंडल बबीता चौहान (Babita Chauhan), मो जाफर सिद्धिकी (Mohd. Jafar Siddiqui) सहित अन्य मौजूद थे।

इन्होंने दी प्रस्तुति-

स्पीच जल संरक्षण विषय पर खुशी मो जाफर सिद्धीकी, प्रांजल शर्मा, हर्ष नितिन यादव, जीनियस प्लानेट स्कूल काशिफा खान, गल्र्स कॉलेज ने स्पीच दी। शहर के वायलिन वादक नीलेश टिकारिया ने समा बांधा। गीत के जरिए सलोनी सोनी, श्रीमती संजावली यादव ने जल बचाने का संदेश दिया। डांस से काशिफा खान, श्रेया आरभी, सृष्टि आरभी बहनों ने जल संवर्धन का संदेश दिया। ग्रुप डांस एवं प्ले के माध्यम से महिला बाल विकास विभाग टीम अनन्या शुक्ला, निकिता केवट, यति तिवारी, रिद्धि सोलंकी, सिद्धि सोलंकी, अदिति परसाई ने पानी की जरूरत पर फोकस किया। कार्यक्रम के अंत में दीप दान का आयोजन किया। यहां तालाब के घाट पर दीपदान सभी अतिथियों और नागरिकों ने किया।

Rashtra Bharti

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!