शुक्रवार, सितम्बर 6, 2024

LATEST NEWS

Train Info

साईं विद्या मंदिर में बच्चों ने जानी गुरूओं की महिमा

इटारसी। न्यास कॉलोनी स्थित साईं विद्या मंदिर (Sai Vidya Mandir) में बच्चों ने गुरू पूर्णिमा (Guru Purnima) के अवसर पर महर्षि वेद व्यास (Maharishi Ved Vyas) की महिमा जानी और गुरूओं का सम्मान करने की शपथ ली।

गुरूओं की बच्चों के भविष्य को संवारने में भूमिका बताते हुये शिक्षकों ने आज बच्चों को उत्कृष्ट उदाहरण दिये। इस अवसर पर स्कूल संचालक आलोक गिरोटिया (Alok Girotiya) ने शिष्य के रूप में एकलव्य (Eklavya) के समर्पण और गुरूकुल में शिष्यों की गुरूओं के प्रति सम्मान की भावना के वृतांत को सुनाया।
गुरुओं के इस सम्मान दिवस के अवसर को और महत्वपूर्ण बनाते हुये आज बच्चों को शिष्टाचार, प्रबंधन सिखाने और अनुसाशित बनाने के लिये उन्हें कक्षावार जिम्मेदारी सौंपी गयी और हर कक्षा से दो कक्षा प्रतिनिधि बनाये गये, उन्हें बैज प्रदान किये साथ ही स्कूल नियमावली व अनुशासन को बनाये रखने शपथ दिलाई गयी।

कक्षा 1 में अनिव्या बोरासी व माहिर तोमर, 2 में तनुश्री बिस्वास व अर्श यादव, 3 में अदिति मालवीय व उत्कर्ष सिंग, 4 में उर्वी मालवीय व आदित्य सेन, 5 में चंचल गौर व अतिवीर जैन, 6 में तनिष्का रैकवार व प्रांजल चौरे, 7 में ऐरा जैन व अक्षत सराठे, 8 में चित्रांशी चौरे व अभिनव चौरे को क्लास रिप्रजेंटेटिव बनाया गया।

गुरूपूर्णिमा के इस अवसर और सावन मास की शुरूआत पर पूरे स्टॉफ को पवित्र बील, शमी, तुलसी और पारिजात के पौधे वितरित कर शहर में विधायक सीतासरन शर्मा (MLA Sitasaran Sharma) व नगर पालिका की पौधरोपण मुहिम में भी भागीदारी की।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News