इटारसी। वर्धमान पब्लिक स्कूल इटारसी (Vardhman Public School Itarsi) में स्कूल के विद्यार्थियों के लिए समर कैंप (Summer Camp) प्रारंभ है, जिसमें वर्धमान जूनियर (Vardhman Junior) के विद्यार्थियों को स्विमिंग (Swimming), स्केटिंग (Skating), डांसिंग (Dancing), क्लाइंबिंग (Climbing), बास्केटबॉल (Basketball), बैडमिंटन (Badminton) व किचन यूज़ (Kitchen Use) की तैयारी कराई जा रही है।
बच्चे कैंप में बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। इसी के साथ बच्चों के मानसिक विकास के लिए पहली बार ब्रेन जिम (Brain Gym) का अभ्यास भी स्कूल में मौजूद केरल (Kerala) के दक्ष टीचर्स द्वारा कराया जा रहा है। ब्रेन जिम से बच्चों का बौद्धिक विकास तेजी से होता है। इसी प्रकार से बच्चों के शारीरिक विकास के लिए मार्शल आर्ट योगा व जूडो की ट्रेनिंग भी दी जा रही है, इससे पूर्व कभी इतनी सारी विधाओं को एक साथ लेकर किसी भी स्कूल द्वारा ऐसा आयोजन पहले कभी नहीं किया गया है। जूनियर विंग की हेड पूजा पटेल ने बताया कि लगभग 200 बच्चे इस कैंप में हिस्सा ले रहे हैं और हम आशान्वित हैं, कि समर कैंप के समाप्त होते-होते ही बच्चे लगभग सभी विधाओं में दक्ष हो जाएंगे।