शनिवार, जुलाई 6, 2024

LATEST NEWS

Train Info

मुस्कान संस्था के बच्चे 30 जून से पहले जाएंगे मढ़ई घूमने

  • मुस्कान संस्था के बच्चों को कलेक्टर ने दिया करियर मार्गदर्शन
  • संस्था निरीक्षण के दौरान प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित

इटारसी। प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती। मुस्कान (Muskaan) और जीवोदय (Jivodaya) संस्था के बच्चों ने 10 वीं और 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह साबित कर दिखाया है। यह बात नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Narmadapuram Collector Neeraj Kumar Singh) ने शुक्रवार को यहां इटारसी में मुस्कान संस्था के बालिका गृह में बच्चों से भेंट के दौरान कही। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाशाली बच्चों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित भी किया।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सुविधा के अभाव में भी व्यक्ति में कठोर परिश्रम, धैर्य जैसे गुणों का विकास होता हैं। एक तड़प होती है जिससे व्यक्ति हर परिस्थिति से लड़कर अपने लक्ष्य को पाने में सफल होता हैं। उन्होंने बालिका गृह के बच्चों से कहा कि जिस क्षेत्र में आपकी रुचि है उसमें कड़ी मेहनत कर आगे बढ़े आप निश्चित ही सफल होंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

बालिका गृह के बच्चों ने कलेक्टर श्री सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर कैरियर मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। मुस्कान बालिका गृह के बच्चों ने कलेक्टर श्री सिंह से कहा कि आपने पिछले बार जीवोदय संस्था के बच्चों को पर्यटन क्षेत्र मढ़ई (Madhai) का भ्रमण कराया था। जिसमें किसी कारण से हम जा नहीं पाए थे। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने 30 जून से पहले सभी बच्चों को मढ़ई का भ्रमण करने के निर्देश दिए। यह सुनकर बच्चों ने खुशी जाहिर की और कलेक्टर श्री सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष इटारसी पंकज चौरे (Pankaj Choure), एसडीएम इटारसी मदन रघुवंशी (Madan Raghuvanshi), डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला शिक्षा समन्वयक श्रीमती नीता कोरी (Mrs. Neeta Kori), जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ललित कुमार डेहरिया, सीएमओ नगर पालिका हेमेश्वरी पटेल, तहसीलदार इटारसी श्रीमती सुनीता साहनी, नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर तथा बाल संरक्षण अधिकारी विजय चौहान, मुस्कान बालिका गृह के संचालक मनीष ठाकुर, बालिका गृह अधीक्षक श्रीमती रितु राजपूत उपस्थित रहे।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!