एसवीएम के बच्चों ने कृष्ण जन्मोत्सव सहित शिक्षक दिवस मनाया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। न्यास कॉलोनी (Nyas Colony) स्थित साईं विद्या मंदिर स्कूल (Sai Vidya Mandir School) में आज बच्चों ने कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के साथ डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) का भी जन्मदिवस मनाया। कार्यक्रम सहसंयोजक श्रुति अग्रवाल (Shruti Aggarwal), खुशबू मालवीय (Khushboo Malviya) व टी कश्यप (T Kashyap) ने बताया कि साईं विद्धा मंदिर स्कूल में आज बड़ा ही मनोहारी दृश्य था। हर तरफ नन्हें कृष्ण (Krishna) व राधा (Radha) दिखाई दे रहे थे, जो जन्मोत्सव मनाने आये थे। उन्होंने शिक्षा की अलख़ जगाने वाले शिक्षाविद् व देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भी याद किया।

इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने मनमोहक कृष्णलीला पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तो वहीं कक्षा 5-8 के बच्चों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में बहुमूल्य भाषण, गीत व कविताऐं प्रस्तुत की व मनोरंजक खेलों का समायोजन किया। स्कूल संचालक आलोक गिरोटिया (Alok Girotiya) ने वर्षभर अपनी मेहनत से बच्चों का भविष्य तराशने वाले शिक्षकों का भेंट देकर सम्मान किया और उनका आभार प्रकट किया। संचालन तीसरी से आठवीं के बच्चे आराध्य बाजपयी, ईरम खान, चंचल नामदेव, आयुष बोरासी, अभिनव चौरे व मुकुल मेहरा ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!