इटारसी। राजधानी भोपाल में आयोजित सरस्वती संगीत महाविद्यालय की प्रतिभा प्रोत्साहन क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता में वंशिका डांस एकेडमी की स्टुडेंट्स ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करके द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।


एकेडमी की नव्या जैन और इप्शिता चौधरी ने क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इन बच्चों के प्रदर्शन ने नृत्य गुरु श्रद्धा अग्रवाल और इटारसी शहर का नाम रोशन किया। नृत्य गुरु श्रद्धा अग्रवाल ने कहा कि मुझे दोनों स्टूडेंट्स पर गर्व है।