फन डे एक्टिविटी में बच्चों ने पेश किये रंगारंग कार्यक्रम, रसना दिवस भी मनाया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। एमजीएम स्कूल (MGM School) में बच्चों ने फन डे एक्टिविटी (Fun Day Activity) कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया। मुख्य अतिथि प्राचार्य अनुराग दीवान (Anurag Dewan) एवं निर्णायकों ने कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में बच्चों ने एकल गायन, समूह गायन एवं एकल नृत्य समूह नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी। इसके साथ ही रसना दिवस भी मनाया गया। कार्यक्रम की सभी विद्यार्थियों ने सराहना की और उत्साह से भाग लिया।

इस दौरान बच्चों का ग्रुप डांस खूब सराहा गया। निर्णायक मंडल में प्राचार्य अनुराग दीवान, शिबू मैथ्यू (Shibu Mathew), वंदना मालवीय (Vandana Malviya), पुष्पा चौलकर (Pushpa Choulkar) शामिल थे। प्राचार्य ने बच्चों को ऐसे कार्यक्रम का महत्व बताते हुए इसका प्रतिदिन उपयोग करने की सीख दी। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से ग्रीष्मकालीन अवकाश को कुछ नवाचार के माध्यम से मनाने का अनुरोध किया।

आज विद्यालय में अप्रैल माह के अंतिम सत्र में रसना दिवस मनाया जिसमें विद्यार्थियों को ठंडा पानी पिलाया। पेय पदार्थ वितरित किए गए और अंत में प्रतियोगिता का परिणाम भी घोषित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राशि चौरे (Rashi Chaurey) और अनिशा चौधरी (Anisha Choudhary) ने किया। धन्यवाद ज्ञापन शुभी चौरे (Shubhi Chaurey) ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!