आंख में मिर्च डालकर की मारपीट

Post by: Poonam Soni

इटारसी। सिंधी कालोनी (Sindhi Colony) निवासी एक युवक के साथ कुछ अन्य युवकों ने आंख में मिर्च डालकर बुरी तरह से मारपीट की है। घटना उस वक्त हुई जब युवक एक निजी अस्पताल (Private hospital) से अपने घर जा रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिंधी कालोनी एसबीआई (Sindhi colony SBI) के पास रहने वाले गौरव पिता राजकुमार खुरानी 28 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि मानू ठाकुर एवं कुछ अन्य ने आज सुबह करीब 11 बजे उस वक्त आंख में मिर्च डालकर डंडे से मारपीट की जब वह दयाल अस्पताल से अपने घर वापस आ रहा था। मारपीट में उसके कंधे, कलाई पर चोट आयी है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। घटना में उसके कुछ कागजात भी गिर गये हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!