इटारसी। शहर के अधिकांश एटीएम की हालत खराब है। इन एटीएम में सुरक्षा के नाम पर न तो गार्ड है और ना ही देखभाल हो रही है। सब भगवान भरोसे हैं। यहां तक कि इनकी सफाई तक नहीं होती है। कुछ जगह मशीनें बंद हैं, जिनको सुधार कराने की बैंकों को सुध नहीं होती है, तो कुछ जगह रुपए ही नहीं होते हैं। स्टेशन रोड गुरुद्वारा भवन मार्केट में एक दुकान में पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम सेवा संचालित की जा रही है।
यहां एटीएम मशीन का उपयोग करने वाले नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक तो एटीएम मशीन में जब तब रुपए नहीं होने की वजह से नागरिकों को परेशान होना पड़ता है। वहीं एटीएम परिसर में कचरा पड़ा रहता है। इसके साथ ही सुरक्षा कर्मी तो इस एटीएम परिसर और शहर के अधिकांश एटीएम मशीन वाले परिसर में सुरक्षा गार्ड का पूर्णत: अभाव है। शहर के अधिकांश एटीएम की हालत संतोषजनक नहीं है।
सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी वालेे एटीएम परिसर कुछ ही स्थान पर है। आज पुरानी इटारसी सुदामा मैरिज हाल के सामने लगे एसबीआई के एटीएम में तकनीकी खामी देखी गई। यहां के एटीएम से ग्राहकों के पैसे तो निकल नहीं रहे, लेकिन पैसे कट जरूर जा रहे थे। इस प्रकार दो ग्राहकों के साथ पैसे नहीं निकलने की घटना हुई। दोनों ग्राहकों ने डायल 100 को मौके पर बुलाया। पुलिस ने दोनों को थाने में शिकायत दर्ज करने को कहा।