इटारसी। गांधी मैदान पर चल रहे इटारसी प्रीमियर लीग क्रिकेट टेनिस बाल टूर्नामेंट में आज सिटी सेंटर और शुभ मंगल ने अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के संयोजक जितेन्द्र ओझा ने बताया कि आज के दिन के पहले मैच में केएन ग्रुप और सिटी सेंटर के मध्य मुकाबला हुआ जिसमें केएल ग्रुप ने सात विकेट के नुकसान पर 59 बनाकर सिटी सेंटर को 60 रनों का लक्ष्य दिया। सिटी सेंटर की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच शेखू खान रहे।
प्रतियोगिता का आज का दूसरा मैच शुभ मंगल नेशनल तथा सांवरिया लायंस के मध्य खेला गया। शुभमंगल नेशनल ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाये। जवाब में सांवरिया लायंस की टीम 74 रना ही बना सकी। शुभमंगल ने 15 रनों से मैच जीत लिया। दिव्यराम 3 विकेट को मैन आफ द मैच चुना गया।








