नगर कांग्रेस ने याद किया इंदिरा व सरदार पटेल को

Post by: Aakash Katare

– वार्ड क्रमांक 3 व 4 में निकाली भारत जोड़ो यात्रा

इटारसी। पुरानी इटारसी वार्ड 3 के पार्षद नारायण सिंह ठाकुर (Councilor Narayan Singh Thakur) के गार्डन में नगर कांग्रेस ने राष्ट्र नेत्री पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) की पुण्यतिथि व लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल (Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई, चंद्रगोपाल मलैया, अनिल अवस्थी, अशोक जैन, राजकुमार केलू उपाध्याय, विजय बाबू चौधरी, संतोष गुरयानी, इरशाद अहमद सिद्दीकी, राजेन्द्रसिंह तोमर, गजानन तिवारी, मयूर जायसवाल, एनएस चौहान, गुफरान अंसारी, श्रीमती सुजाता साव ने नेताओं के प्रति श्रद्धा सुमन व्यक्त किये।

संचालन नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर व आभार परमजीत सिंघ लाली सलूजा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद नारायण सिंह ठाकुर, सम्राट तिवारी, प्रवीण गांधी, धर्मेन्द्र मालवीय, दुर्गेश बामने, पार्षद धर्मदास मिहानी, संजय ठाकुर, अमित कापरे, दिलीप गोस्वामी, अजय मिश्रा टप्पू, संतोष बामने, रामकुमार वर्मा, अरविंद चंद्रवंशी, सौरभ कुरेले, रामशंकर सोनकर, श्याम गौर, नितिन पटेल, प्रेम चौरे, अमित चौधरी, देवी मालवीय, यूनुस पठान, कपिल अहिरवार, शुभम वालिया, आकाश कुशराम, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, सोनू बकोरिया, योगेश त्रिवेदी, संजय नगरिया, सुरेश मालवीय, अनूप गांचले, जितेंद्र उपरीत, राहुल दुबे, दिनेश बारोलिया, संदीप मेहतो, गौकुल पटेल, अनुराग मलैया, अभिषेक ओझा, प्रमोद कलोसिया सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!