इटारसी। नगर कांग्रेस कमेटी (Nagar Comgress Committee) ने आज भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की जयंती के अवसर पर सतरस्ता स्थित सरदार पटेल मूर्ति (Sardar Patel Murthy) के समक्ष पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। कांग्रेसियों (Congre3ss) ने इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) व सरदार पटेल (Sardar patel) के चित्र व मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर (Nagar Congress President Pankaj Rathore) ने कहा कि आज हम जिन दो व्यक्तिव को याद कर रहे हंै, एक लौह पुरुष है, तो दूसरी लौह महिला। सरदार पटेल का जन्म दिवस एकता दिवस के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने इस देश में सभी रियासतों का विलय कर भारत के प्रजातंत्र को मजबूती दी व एकता व अखंडता के लिए कार्य किया।
वहीं इंदिरा गांधी में विश्व का भूगोल बदलने की शक्ति थी। उन्होंने विदेशी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया। जब पूर्वी पाकिस्तान को पाकिस्तान से तोड़ कर बांग्लादेश के निर्माण में अहम भूमिका निभाई। हम दोनों शख्सियत के बताए मार्ग का अनुसरण करें यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन झलिया (Congress leader Mohan Jhalia), चंद्रगोपाल मलैया (Chandragopal Malaiya), राजकुमार केलू उपाध्याय (Rajkumar Kelu Upadhyay), राममोहन मलैया (Rammohan Malaiya), चंचल पटेल (Chanchal Patel), योगेश त्रिवेदी, अनिल रैकवार, अमोल उपाध्याय, बबलू बस्तवार, देवी मालवीय, कैलाश नवलानी, रामशंकर सोनकर, राहुल दुबे, नवल पटेल, अजय राठौर बंटी, हरिनारायण थापक, सौम्य दुबे, विक्रमादित्य तिवारी, अन्नू मलैया, अरुण पटेल, लाड़ली पटेल, सोनू चौरे, अमल सरकार, शिवजी पटेल, अमित गुप्ता, लाड़ली पटेल सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नगर कांग्रेस ने किया सरदार पटेल व इंदिरा को याद

For Feedback - info[@]narmadanchal.com