रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव अंतर्गत निकाला नगर कीर्तन

इटारसी। श्री गुरुनानक देव जी (Shri Gurunanak Dev Ji)का 554 वॉ प्रकाशोत्सव 27 नवंबर को गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा में मनाया जाएगा। आज 25 नवंबर को सुबह 9:30 बजे से श्री अखंड पाठ साहब से जयंती समारोह प्रारंभ हुआ।

दोपहर में नगर कीर्तन गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा (Gurudwara Shri Gurusingh Sabha) इटारसी से प्रारंभ होकर सराफा बाजार, भारत टाकीज रोड, स्टेट बैंक चौराह, सिंधी कालोनी रोड, सूरजगंज, बिन्द्रा गली से होकर मालवीयगंज, पंजाबी मोहल्ला, चामुंडा चौराह, रेस्ट हाउस (Rest House) से होकर वापस गुरुद्वारा में समापन हुआ। नगर कीर्तन में समाज की महिलाओं ने सफेद वस्त्र व केसरी दुपट्टा तथा पुरुष केसरी पगड़ी में रहे।

नगर कीर्तन का जगह-जगह स्वागत किया

श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति (Shri Durga Navgraha Mandir Committee) लकडग़ंज ने नगर कीर्तन के अवसर पर पुष्प वर्षा एवं मिष्ठान वितरण कर ऐतिहासिक स्वागत किया। पंचप्यारों का सम्मान सहित पुष्पहार से स्वागत किया। नगर कीर्तन में विशेष रथ पर विराजमान श्री गुरुग्रंथ साहिब की पूजा अर्चना मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) एवं पंडित पीयूष पांडेय (Pandit Piyush Pandey) ने की। गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा के टीटू सलूजा (Titu Saluja) एवं सर्वप्रीत पाली भाटिया (Sarvpreet Pali Bhatia) का पुष्पहार से स्वागत किया। मंदिर समिति की ओर से सुनील दुबे शिक्षक, सुरेंद्र राजपूत, विजय विश्वकर्मा, महेंद्र पचौरी, जितेंद्र अग्रवाल, ओमप्रकाश कैथवास, गोपाल नामदेव, उदित दुबे, मयंक कलोसिया, शिवराज धोनी ने पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर मंदिर समिति के द्वारा जोरदार आतिशबाजी की गई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News