इटारसी। सिटी पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पिस्टल, तलवार और चाकू जब्त किया है। आज पुलिस को विश्वस्त मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शुभम पिता राजू सिहोते, 25 वर्ष निवासी वार्ड 33, नरेन्द्र नगर 12 बंगला इटारसी अपनी कमर में लोहे की देशी पिस्टल लेकर 3 बंगला में घूम रहा है। उक्त सूचना पर टीम द्वारा थाना प्रभारी इटारसी से निर्देश प्राप्त कर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए 3 बंगला इटारसी से शुभम पिता राजू सिहोते उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड 33, नरेन्द्र नगर 12 बंगला इटारसी को अभिरक्षा में लेकर उसके कब्जे से एक देशी अवैध पिस्टल कीमती करीब 20,000 रुपये की जब्त करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी के विरुद्ध थाना इटारसी में आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। इसी क्रम में पूर्व में 27 मई 2025 को आरोपी सुमित पिता राकेश उइके के कब्जे से अवैध खटकेदार चाकू तथा आरोपी अशोक पिता गोवर्धन कटारे के कब्जे से अवैध तलवार भी जब्त की है। टीआई गौरव बुंदेला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) इटारसी वीरेन्द्र कुमार मिश्र के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी इटारसी गौरव सिंह बुंदेला के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण हेतु, एएसआई गुलाब तिवारी, प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया, मनोज मालवीय तथा आरक्षक हरीश डिगरसे, राजेश पवार की टीम गठित की है। इसी टीम ने यह कार्रवाई की है।