होशंगाबाद। नगर में नगर पालिका (Nagarpalika) द्वारा सघन सफाई अभियान जारी हैं। नगर पालिका के 288 कर्मचारियों का दल प्रतिदिन समस्त वार्डों में सड़कों व नाले नालियों की सफाई कर रहे हैं। 12 सुपरवाइजर के दल निगरानी कर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं।
सीएमओ माधुरी शर्मा (CMO Madhuri Sharma) ने बताया कि नियमित सफाई के साथ आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। दुकानों /व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को दुकानों से निकलने वाले अपशिष्ट का उचित प्रबंधन करने की समझाइश दी जा रही है। दुकानों के बाहर कचरा मिलनेे पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि निराश्रित गौवंशो को गौशालाओ में शिफ्ट किया जा रहा है।