वार्ड 11 में मुख्य मार्ग किनारे जेसीबी से हुई बड़ी नाली की सफाई

Post by: Rohit Nage

Cleaning of big drain done by JCB on the main road in Ward 11

इटारसी। वार्ड 11 में बैल बाजार के सामने मुख्य नाली की सफाई नगरपालिका द्वारा आज नाली पर से पत्थर हटाकर जेसीबी से की गई। यहां से 3 ट्राली नाली का मलबा निकला।

पार्षद अमित विश्वास ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे से सफाई के लिए आग्रह किया था, जिस पर उन्होंने जेसीबी भेज दी। इस नाली की सफाई होने से यहां के दुकानदारों को आने वाली बदबू की समस्या खत्म हो जाएगी।

error: Content is protected !!