इटारसी। वार्ड 11 में बैल बाजार के सामने मुख्य नाली की सफाई नगरपालिका द्वारा आज नाली पर से पत्थर हटाकर जेसीबी से की गई। यहां से 3 ट्राली नाली का मलबा निकला।
पार्षद अमित विश्वास ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे से सफाई के लिए आग्रह किया था, जिस पर उन्होंने जेसीबी भेज दी। इस नाली की सफाई होने से यहां के दुकानदारों को आने वाली बदबू की समस्या खत्म हो जाएगी।