इटारसी, गुना में रेल परिसर की बदल रही सूरत
इटारसी/गुना। स्वतंत्रता दिवस(Independence day) के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण भारतीय रेल(Indian railway) में सफाई अभियाान चलाया जा रहा है। भोपाल मंडल(Bhopal mandal) भी इस अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहा है। भोपाल मण्डल पर चलाये जा रहे सफाई अभियान(Cleaning Campaign) के तीसरे दिन आज मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विभिन्न स्टेशनों पर सफाई अभियान(Cleaning Campaign) के दौरान स्टेशन परिसर में प्लेटफार्र्म, कान्कोर्स एरिया, सरकुलेटिंग एरिया, एफओबी, रेलवे ट्रेक, स्टेशन पर बने शौचालयों का गहन निरीक्षण कर साफ-सफाई सुनिश्चित करायी। आरक्षण कार्यालय(Reservation office), बुकिंग कार्यालय(Booking office) तथा प्लेटफार्मों(Platforms) की धुलाई और सफाई की गयी तथा स्टेशन के दोनो तरफ की पार्किंग स्थलों की भी साफ सफाई की गयी। इटारसी लोको लॉबी परिसर का वातावरण स्वच्छ एवं पर्यावरण अनुकूल बनाने में कर्मचारियों ने श्रमदान कर सम्पूर्ण परिसर की विधिवत साफ सफाई की। डीजल शेड इटारसी में भी भारी मरम्मत यांत्रिक विभागए विद्युत विभागए बैटरी विभाग तथा ब्रेक डाउन विभाग के कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई की गयी तथा उपकरणों को व्यवस्थित किया। इटारसी रेलवे हायर सेकेन्ड्री स्कूल एवं कालोनियों की सफाई कर वृक्षारोपण किया।
यहाँ की सफाई
गुना स्टेशन पर समस्त विभागों के साथ रेलवे स्टेशन(Railway station), सरकुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, सीनियर सेक्शन इंजीनियर ;कार्यद्ध डिपो कार्यालय, पूर्वी कालोनी, रेलपथ निरीक्षक, गुना डिपो एवं लाइन नम्बर एक एवं गुना यार्ड में कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। कर्मचारियों नें स्टेशन परिसर की साफ सफाई करने के साथ साथ यात्रियों एवं कालोनी वासियों से अपील की कि वह कचरे को निर्धारित डस्टबिन में ही डालें, प्लास्टिक का उपयोग न करें एवं स्वच्छता बनाये रखने में रेल प्रशासन का सहयोग करें। आज वाणिज्य विभाग के 50 प्रतिशत उपस्थित कर्मचारियों द्वारा अपने कार्य स्थल पर साफ सफाई कर फाइलों को व्यवस्थित किया गया।