इटारसी। पिछले कुछ दिनों से चिलचिलाती धूप से परेशान लोगों को आज शाम करीब साढ़े पांच बजे गरज-चमक के साथ हुई बारिश से राहत मिली है। झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। बूंदाबांदी से प्रारंभ हुई बारिश कुछ ही पलों में इतनी तेज हो गयी कि सड़कों पर नदियां बहने लगीं। तेज ठंडी हवाओं ने मौसम में शीतलता घोल दी और लोगों को तेज गर्मी से काफी राहत मिल गयी है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से तीखी धूप के कारण भीषण गर्मी से लोगों को झुलसाने के बाद रविवार की शाम मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया। दोपहर तक तीखी धूप थी और आसमान साफ था। लोगों को धूप का तीखापन खलने लगा था और लोग बारिश की उम्मीद कर रहे थे। ऊपर वाले ने लोगों की परेशानी समझी और चार बजे के बाद आसमान पर बादलों ने ढेरा जमाना शुरु किया तथा साढ़े पांच बजे से गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने लगी। रविवार का दिन गर्मी जैसा रहा। शाम पांच बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवाएं चलने लगी। धीरे-धीरे आसमान काले बादलों से पट गया। फिर थोड़ी देर बाद मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। इस बरसात ने उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों को काफी राहत दी। समाचार लिखे जाने तक तेज बारिश और बादलों का गरजना जारी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
Video: गरज-चमक के साथ बरसे बादल, गर्मी से मिली निजात

For Feedback - info[@]narmadanchal.com