इटारसी। मौसम (weather) ने करवट ली और आज सुबह से ही धुुंधभरा मौसम होने, सर्द हवाएं चलने से मौसम में ठंडक बनी हुई है। सुबह से आसमान पर हल्के बादल हैं, ठंडी हवाएं चलने से बारिश के आसार बने हुए हैं। पड़ोसी जिले बैतूल में बारिश और ओले भी गिरने की खबरें हैं। माना जा रहा है कि यहां भी बारिश हो सकती है।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर और उसके आसपास मावठे की बारिश हो चुकी है जिससे किसानों के चेहरे खिले हैं। यहां गेहूं, सरसों और चले की फसलों को फायदा होना माना जा रहा है। नर्मदांचल (Narmadanchal) के अधिकांश हिस्सों में धूप नहीं निकली और आसमान पर बादलों और तेज सर्द हवाओं के साथ पारा पिछले दिनों की अपेक्षा कम है। दोपहर में इटारसी में अधिकतम पारा 24 डिग्री रहा। इसके देर रात तक 14 डिग्री तक होने की संभावना है।
जहां तक इटारसी में बारिश की बात करें तो शाम तक कुछ आसार हैं, फिलहाल तो तेज सर्द हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेने पर मजबूर कर दिया है। फिलहाल आंशिक रूप से बादल छाये हुए हैं। अगले चौबीस घंटे में ठंड और बढऩे की संभावना जतायी जा रही है। हालांकि इसके बाद ठंड में आंशिक कमी आ सकती है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बादलों भरा मौसम और तेज सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंडक

For Feedback - info[@]narmadanchal.com