सीएम ने अधिकारियों को सौंपा संकल्प पत्र, एक सप्ताह में रोडमैप बनाने कहा

Post by: Rohit Nage

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने मंत्रालय अधिकारियों की बैठक लेकर भाजपा का संकल्प पत्र सौंपा और कहा कि भाजपा (BJP) का संकल्प पत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की गारंटी है, इसे पूरा करने में हर विभाग इसका सूक्ष्मता से अध्ययन करें।

उन्होंने बोरवेल (Borewell) में बच्चों के गिरने की घटनाओं को लेकर सभी जिला कलेक्टरों को कहा ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो, ऐसी घटनाओं पर ध्यान दें। जहां खुले बोरवेल हैं, उनको अभियान चलाकर बंद करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संकल्प पत्र पर क्रियान्वयन के लिए सभी विभाग एक सप्ताह में रोडमेप (Roadmap) बनायें। बताया जा रहा है कि 18 दिसंबर से विधानसभा का विशेष सत्र शुरु होगा जो 21 दिसंबर तक चलेगा। सीएम डॉ मोहन यादव की सरकार का यह पहला सत्र होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!