इटारसी। शासकीय बालक सीएम राइज स्कूल इटारसी के एक छात्र का राष्ट्रीय स्तर की सॉफ्टबॉल टीम में चयन हुआ है। यह छात्र 24 से 27 जनवरी तक होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होगा। इसके लिए आज से टीकमगढ़ में प्री-नेशनल कोचिंग कैंप शुरु हुआ है।
शासकीय सीएम राइज स्कूल के कक्षा 11 वीं के विद्यार्थी पीयूष कतिया का राष्ट्रीय स्तर पर सॉफ्टबॉल में चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 24 से 27 जनवरी तक संभाजीनगर महाराष्ट्र में आयोजित होगी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पूर्व प्री-नेशनल कोचिंग कैंप 17 से 21 जनवरी तक टीकमगढ़ में आयोजित है।
विद्यार्थी के चयन पर शाला प्राचार्य एनपी चौधरी, उपप्राचार्य उपेंद्र साहू, पीटीआई आलोक चौधरी एवं विद्यालय के समस्त स्टॉफ ने बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।