इटारसी। मप्र (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) 5 अगस्त, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से नवनिर्वाचित ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से बात करेंगे। कलेक्टर (Collector) और सीईओ (CEO) जिला पंचायत (District Panchayat) को पत्र के माध्यम से इसकी तैयारी को कहा गया है।
पत्र में जानकारी है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों इनमें ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत के जनप्रतिनिधि शामिल हैं, सीएम (CM) वीडियो कॉन्फ्रेंस (Video Conference) के माध्यम से हर घर झंडा अभियान (Har Ghar Jhanda Abhiyan) पर चर्चा करेंगे। इसमें पंच, उपसरपंच, सरपंच, स्थानीय स्तर के शासकीय कर्मचारी तथा जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत स्तर पर सदस्य, उपाध्यक्ष, अध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे। इस कॉन्फ्रेंस (Conference) के लिए जनप्रतिनिधियों को समय से पूर्व सूचित करने, देखने और सुनने के लिए टेलीविजन (Television) की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश संचालक सह-आयुक्त पंचायतराज संचालनालय ने दिये हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सीएम 5 अगस्त को करेंगे नवनिर्वाचित ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से बात


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com