- विवेकानंद घाट वाली सड़क किनारे रखे टपों को हटाया जाएगा
नर्मदापुरम। अभी हाल ही में मीनाक्षी चौक के सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण कार्य का लोकार्पण हुआ था। वहीं विवेकानंद घाट वाली सड़क किनारे रखे टपों को हटाकर खाली स्थान पर रखे जाएंगे। नगरपालिका की टीम द्वारा उन्हें वहां से हटाने के लिए दो दिनों का समय दिया गया है। दो दिनों के अंदर टप वहां से नहीं हटे तो नगरपालिका द्वारा सख्ती से हटा दिए जाएंगे।
जल विभाग की दो बिल्डिंग को डिस्टमेंटल कर बनाई गई जगह पर व्यवस्थित रूप से विवेकानंद घाट की तरफ सड़क किनारे के टपों को हटाकर रखवाए जाएंगे। बुधवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले और विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव ने निरीक्षण किया।
अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि मीनाक्षी चौक पर बिल्डिंग डिस्टमेंटल होने के बाद निकली जगह पर टप मालिक अपनी मनमर्जी से बड़े बड़े टप रख रहे थे। जानकारी मिलते ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले पहुंची और उन्होंने अवैध रूप से रखे टपों को हटाने के तत्काल निर्देश दिए। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव ने भी टप रखने के स्थान का निरीक्षण कर समझाइश दी।
एक ही साइज के रखाएंगे टप
मीनाक्षी चौक का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण जनप्रतिनिधियों ने किया था। उसे और अधिक सुंदर बनाने व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। विवेकानंद घाट वाली सड़क के किनारे रखे टपों को खाली जगह पर स्थानांतरण करने निर्देश दिए हैं। बिजली और ट्रेफिक सिग्नल के खंबे हटाए जा रहे हैं। जल्द ही कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
नीतू महेंद्र यादव
अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम्