इटारसी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Smt. Hemeshwari Patle) पुरानी इटारसी (Old Itarsi) के वार्ड 3 में नागरिकों की समस्याओं को सुनने पहुंचीं। यहां वार्डवासी पिछले कई दिनों से पानी और सड़कों की समस्याओं से जूझ रहे थे।
सीएमओ श्रीमती पटले ने वार्डवासियों (Ward residents) से उनकी समस्याएं जानीं और उनके निराकरण के लिए आश्वस्त किया। वार्डवासियों ने सीएमओ सीवेज, नाली और सड़कों की मुख्य समस्याएं बतायीं।