इटारसी। मानसून के दौरान कई जगह जलभराव की स्थिति का सीएमओ ऋतु मेहरा ने निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड क्रमांक 34 में जमानी रोड पर नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया। यहां के लोगों ने एसडीएम के पास शिकायत की थी।
पहले एसडीएम टी प्रतीक राव ने यहां का निरीक्षण कर नगर पालिका को समस्या का निदान करने के निर्देश दिये थे। सीएमओ श्रीमती मेहरा ने मौके पर जाकर नाला का निरीक्षण कर बेहतर तरीके से सफाई के निर्देश दिये और बारिश में जलभराव न हो, ऐसा निराकरण करने को कहा।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा ने खेड़ा पहुंचकर यहां चल रहे तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। अमृत 0.2 ेके तहत खेड़ा स्थित तालाब का जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। यहां टो बाल बनायी जा रही है, जो स्टोन पिचिन एवं फुटपाथ के नीचे की मिट्टी को गिरने से रोकने एवं सपोर्ट करने के लिए बनायी जाती है।