नर्मदापुरम। गुरुवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patle) द्वारा क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण किया। जिन नागरिकों के मकान क्षतिग्रस्त की सूची में हैं, उन्हें खाली करने के निर्देश दिए गए हैं।
अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत (Sunil Rajput) ने बताया कि वार्ड 07 में स्थित क्षिप्रा ठाकुर के क्षतिग्रस्त मकान का सीएमओ श्रीमती पटले ने निरीक्षण किया है। उन्हें खाली करने की समझाइश दी गई। खाली नहीं करने पर नगरपालिका द्वारा क्षतिग्रस्त मकान को डिस्मेंटल (Dismantle) कर दिया जाएगा।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले ने नागरिकों से आग्रह किया है कि जिन नागरिकों के मकान क्षतिग्रस्त सूची में दर्ज हैं, वे तुरंत खाली कर दें। दल द्वारा घर-घर जाकर समझाइश दी जा रही है।