इटारसी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO)श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Hameshwari Patale) ने आज शहर के वार्ड 27,24,25 और 26 में स्वच्छता निरीक्षण किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद राकेश जाधव (Rakesh Jadhav)और महेश आर्य (Mahesh Arya)ने उनसे मुलाकात की और वार्ड की व्यवस्थाओं और समस्याओं पर चर्चा की।
नगर पालिका (Municipality) के स्वच्छता विभाग (Sanitation) की टीम ने इस दौरान स्वच्छता जागरुकता के अंतर्गत नागरिकों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की जानकारी दी और अपने आसपास सफाई (Cleanliness)रखने, कचरे के लिए डस्टबिन का इस्तेमाल करने, गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखने, खाली प्लाट्स में कचरा नहीं फैकने सहित स्वच्छता संबंधी अन्य गतिविधियों के प्रति जागरुक किया। इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक (Sanitation Inspector)आरके तिवारी (RK Tiwari), कमलकांत बडग़ोती (Kamalkant Badgoti), जगदीश पटेल (Jagdish Patel) व अन्य उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
स्वच्छता निरीक्षण (Sanitation Inspection) पर पहुंची सीएमओ


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com