इटारसी। नगर पालिका (Nagarpalika) ने आज सुबह कावेरी एस्टेट (Cauvery Estate) में नालियों की सफाई करायी। यहां के लोगों की शिकायत थी कि पिछले करीब एक माह से यहां सफाई नहीं की गई है और नालियों में कचरा ठसाठस भरा है। सोशल मीडिया पर जब यह पोस्ट हुई तो सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale) ने तुरंत संज्ञान लेकर सफाई करायी। उल्लेखनीय है कि कावेरी एस्टेट के गेट से होकर ही वीआईपी कालोनी में जाया जाता है और सीएमओ पटले का निवास भी वीआईपी कालोनी में है। नगर पालिका के अधीक्षक संजय सोहनी (Superintendent Sanjay Sohni) भी इसी कालोनी में निवास करते हैं, बावजूद इसके यहां एक माह से सफाई नहीं होने की शिकायत करते हुए सोशल मीडिया पर यह बात उठायी जा रही थी। आज गुरुवार को सुबह से ही नगर पालिका का सफाई अमला यहां की नालियों की सफाई में जुट गया था। कालोनी के लोगों ने कहा है कि यहां डीडीटी छिड़काव और फॉग मशीन भी भेजी जाना चाहिए। सफाई कार्य होने से कावेरी एस्टेट के लोगों ने एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi), सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale), का आभार व्यक्त किया है।
सोशल मीडिया की ताकत: पोस्ट पर सीएमओ ने लिया संज्ञान, सफाई करायी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
