इटारसी। गांधी मैदान (Gandhi Maidan) पर चल रहे नि:शुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर (Free Cricket Training Camp) में आज बच्चों का मनोबल बढ़ाने जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष प्रशांत जैन (Hockey Association President Prashant Jain) भी पहुंचे। उन्होंने बच्चों को हमेशा मैदान का सम्मान करने, खेल के समय कुछ समय मैदान की सफाई करने और लगन से खेल सीखने की बात कही।
कोचिंग कैम्प (Coaching Camp) के सभी सदस्यों ने श्री जैन का स्वागत किया। श्री जैन ने सभी प्रशिक्षु खिलाडिय़ों को बिस्कुट के पैकेट वितरित किये। बता दें कि कैम्प के फीजियो (Physio) अमिताभ दुबे खिलाडिय़ों की फिटनेस (Fitness) को कायम रखने पर लगातार काम कर रहे हैं। बॉलिंग (Bowling) पर टिप्स अमित जायसवाल, नीलेश चौधरी, अतुल राठौर दे रहे हैं। सीनियर खिलाड़ी राकेश पांडे, सुमेर सिंह चौहान, नीरज झा बैटिंग (Batting) पर काम करे रहे हैं।
बल्लेबाजी के शुरुआती टिप्स से अवगत करा रहे कोच


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
