इटारसी। मप्र (MP) के अनेक जिलों में शीतलहर (cold wave) का प्रभाव रहा और उसका असर नर्मदांचल (Narmadanchal) में भी पड़ा है। सर्द हवाओं के कारण पुन: मौसम में ठंडक घुल गयी है। अगले चौबीस घंटे में भी प्रदेश में कहीं-कहीं शीतलहर का यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार उमरिया (Umaria), जबलपुर (Jabalpur) एवं धार (Dhar) जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है, वहीं उमरिया, जबलपुर, मंडला (Mandla), बालाघाट (Balaghat), छतरपुर (Chhatarpur), टीकमगढ़ (Tikamgarh), दमोह (Damoh), उज्जैन (Ujjain), शाजापुर (Shajapur), इंदौर (Indore), धार एवं बैतूल (Betul) जिलों में भी दिन में ठंडक रहेगी। 14 एवं 15 फरवरी से तापमान में आंशिक बढ़ोतरी होने की संभावना है। पिछले चौबीस घंटे में उमरिया, जबलपुर एवं धार के साथ राजधानी भोपाल (Bhopal) का तापमान भी कम हुआ। ज्यातर जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।