कलेक्टर एवं एसपी ने टीकाकरण और स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण
इटारसी। जिले के मैदानी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ रहे। ग्रामीणों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करें। सैकंड डोज के ड्यू सभी नागरिकों का टीकाकरण किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने बुधवार को केसला के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर सिंह ने एसपी डॉ गुरुकरण सिंह (SP Dr. Gurukaran Singh) के साथ केसला का सघन भ्रमण किया। उन्होंने यहां फीवर क्लीनिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।
बीएमओ सुखतवा को निर्देशित किया कि फीवर क्लीनिक का प्रभावी ढंग से संचालन किया जाए। सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की टेस्टिंग बढ़ाएं। उन्होंने सीएचसी सुखतवा में ओपीडी कक्ष, एएनसी जांच कक्ष आदि वार्डों पर स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन किया और यहां आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा सभी उपचार और जांच उपकरणों का क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीएचसी सुखतवा स्थित पोषण पुनर्वास पर भी व्यवस्थाएं देखी और कुपोषित बच्चों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि पोषण पुनर्वास केंद्र से स्वस्थ होकर लौटे बच्चों का निरंतर फॉलोअप किया जाए, जिससे वे दोबारा कुपोषित श्रेणी में ना आए।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पंचायत भवन केसला और पंचायत भवन कालाआखर स्थित टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया और नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर सिंह ने इन टीकाकरण केंद्रों के प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपडेटेड सूची के अनुसार क्षेत्र के सभी नागरिकों का मोबिलाइजेशन कर उनका टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित कराएं। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार इटारसी राजीव कहार (Tehsildar Itarsi Rajeev Kahar), बीएमओ सुखतवा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।